
जानकारी के अनुसार शहर के फिजीकल चौकी क्षेत्र में नो एंट्री में घुसे डंपर क्रमांक एमपी 33 एच 1268,ट्रक यूपी 71 पीएन 1260,ट्रक क्रमांक एमपी 09 केसी 1109 सहित आरटीओ में रजिस्टे्रशन के लिये आये दो रेलवे के डंपरों को फिजीकल चौकी पुलिस ने पकडक़र चालनी कार्यवाही की है।
विदित हो कि बीते रोज माता की मूर्ति ले जाने के दौरान एक ट्रक नो एट्री में घुस आया था। जिसके बे्रक फैल होने से माता की मूर्ति ले जा रहे तीन लोग घायल हो गये थे। जिसके चलते उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।