
जानकारी के अनुसार जसंवत पुत्र बाघराज लोधी उम्र 46 वर्ष निवासी समोहा थाना क्षेत्र करैरा अपने घर में परिवार के साथ सो रहे थे। बीती रात्रि चोरो ने घर को निशाना बनाते हुए दूसरे कमरे में चोरी की घटना को अंजाम दिया।
सुबह जब जसंवत जागा और घर की तलाशी ली तो घर में रखे सोने चांदी के जेवर सहित 40 हजार रूपये का सामान चोरी चला गया। इस बात की शिकायत जसंवत ने करैरा थाने में की जहॉ पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ धारा 457,380 ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।