
बाजारों में ठेलों और फुटपाथ पर बैठकर शक्कर से निर्मित करवों-छलनी और कड़े सहित पूजा की अन्य सामग्रियों की बिक्री की जा रही है। जिन्हें खरीदने के लिए दिन भर महिलाओं की भीड़ पहुंच रही है। वहीं साड़ी और आभूषणों की दुकानों सहित ब्यूटी पार्लरों पर भीड़ देखी जा सकती है। करवाचौथ को लेकर महिलायें खासी उत्साहित नजर आ रहीं है।
कल चन्द्रदर्शन के साथ ही दिन भर निर्जला व्रत रखने वाली महिलायें पति की ल बी उम्र की कामना चन्द्र देव से करेंगी और पति के हाथों से जल ग्रहण कर अपना व्रत खोलेगी। आज शहर के टेकरी बाजार, सदर बाजार सहित कोर्र्ट रोड़ पर महिलाओं की खासी भीड़ देखी गर्ई जो खरीददारी में मसगूल रहीं।
करवाचौथ को लेकर दुकानदार भी उत्साहित है और अपनी दुकानों पर महिलाओं को रिझाने के लिए एक से बढक़र एक बैरायटी की साडिय़ां, आभूषण व साज सज्जा का अन्य सामान दुकानों में रखा है। सबसे ज्यादा उत्साहित नवविवाहिता है जिनका इस वर्र्ष पहला करवाचौथ है। वहीं वह युवतियां भी खासी उत्साहित हैं जिनका विवाह तय हो चुका है।