
सबसे पहले तो उक्त यूनियन जनसुनवाई में पहुॅचे जहॉ इन्हे संतोष जनक जबाव न मिलने पर लौट आये और कोर्ट रोड़ पर जमकर हंगामा किया। इस हंगामे को देख कोतवाली टीआई संजय मिश्रा मौके पर पहुॅचे और इस जाम को खोलने का आग्रह किया। हाथ ठेला यूनियन के लोगों ने टीआई की बात को गंभीरता से लेते हुए जाम तो खोल दिया परंतु अपनी मांग पर अडे रहे।
टीआई मिश्रा उक्त लोगो को एसडीएम रूपेश उपाध्याय के पास ले गये। जहॉ इन लोगों को समझाया गया और होकर्स जोन में ठेले लगाने की कहा। जिस पर यह मान गये और अब दीपावली तक उक्त ठेले वाले लोग महल के पास होकर्स जोन में अपने ठेले लगाने का आश्वासन देकर लौट आये है।