कोलारस के काउंटरो पर लहरा रही है गांजे की फसल

शिवपुरी। अभी शिवपुरी पुलिस ने गांजे के मामले में बडी सफलता प्राप्त की है। पूरा का पूरा लहराता हुआ गांजे का खेत जब्त किया था। यहां पुलिस की पुलिसिंग काम आई, परन्तु कोलारस में आकर पुलिस की पुलिसिंग को क्या हो जाता है यहां तो खुल्लम खुल्ला कांउटरो पर गांजा  बिकने की खबर आ रही है। 

नेशनल हाईवे 3 पर बसे इस कस्बे में कई अवैध कारोबार खुलेआम हो रहे हैं। कोलारस के आम नागरिको को भी ज्ञात है कि गांजा कहां मिलेगा। यहां से निकलने वाले वाहन चालकों तक को गांजे के बिक्री काउंटरों की पूरी जानकारी है परंतु पुलिस को शायद अनभिज्ञ रहने के लिए ही कहा गया है। 

कोलारस में 100 रू की पुडिया और 500 रूपए का आधा किलो की रेट से गांजा आसानी से जगतपुर, मानिपुरा, एप्रोच रोड सब्जि मंडी के पीछे, कोरी मोहल्ले में मिल जाऐगा। इसके अतिरिक्त एबीरोड के कई ढाबो पर काउंटरो पर गांजे की पुडिया आसानी से मिल जाती है। जब गांजा आसानी से मिल जाता है तो कोलारस पुलिस इन पर कार्रवाई क्यो नही करती है। इस पर सवाल खडे हो रहे है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!