वाहन ओवरटेक करना पड़ा महंगा, ड्रायवर की जमकर मारपीट

कोलारस। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में बीती शाम को वाहन आगे निकालने को लेकर कुछ लोगो ने एक राय होकर ड्रायबर के साथ जमकर मारपीट कर दी। इस बात की शिकायत ड्रायबर ने पुलिस थाना कोलारस में की जहॉ पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात वाहन चालक जीतेन्द्र परिहार पुत्र फेरन सिंह परिहार रोज की तरह सवारी भरकर बदरवास से कोलारस आ रहा था तभी बदरवास कोलारस पर चलने वाले एक अन्य वाहन चालक को ये बात इतनी नागुजार लगी की उसके वाहन से कोई आगे निकाले।

जिसके बाद वाहन चालक ने आगे वाहन निकलने से खफा होकर अपने साथी सोनू सरदार, रिंकूं भदौरिया, गोलू शर्मा, मनीश तोमर को बुला लिया और जब वाहन जगतपुर लालकोठी के पास पहुंचा तभी चालक जीतेन्द्र परिहार की मारपीट कर दी और धमकी दी की आज के बाद हमारे वाहन के आगे गाड़ी चलाई तो जान से मार देंगे। 

जिसके बाद डरा सहमा वाहन चालक ने पूरी बात अपने मालिक को बताई और थाने जाकर अपनी रिर्पोट दर्ज कराई है जिसके बाद पूलिस ने चारो आरोपियो के खिलाफ 232, 254, 341, 506, 34, 3 (1), 3 2 (वी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!