
जानकारी के अनुसार महेश यादव पुत्र हरचरण यादव निवासी खेड़ापति कॉलोनी का पुत्र अक्षय कल सुबह 10:30 बजे घर के बाहर खेल रहा था तभी आरोपी शरद शर्मा निवासी तुलसी नगर वहां पहुंचा और उसने बालक से कहा कि वह उसे नीलगर चौराहे तक ले चले जब बालक ने इन्कार कर दिया तो आरोपी ने उसे धमकाते हुए जबरन अपनी गाड़ी पर बैठा लिया और उसे तीन घंटे तक शहर में घुमाता रहा।
इस दौरान अक्षय के परिवारजन बालक की खोजबीन में लग गए कुछ समय बाद जब बालक घर पहुंचा तो परिजनों ने उसे पूछताछ की तो बालक ने बताया कि उसे शरद शर्मा जबरन ले गया था। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे जहां आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करा दिया।