
जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से शहर में कुकुरमुत्तों की तरह जगह-जगह रेत और बजरी के अवैध फड़ जमाये बैठे संचालकों पर प्रशासन ने सख्त कार्यवाही का मन बना लिया है। जिसके चलते आज एसडीएम रूपेश उपाध्याय, नगर पालिका सीएमओ रणवीर सिंह, एचओ गोविन्द भार्गव, सिटी कोतवाली टीआई संजय मिश्रा, देहात थाना प्रभारी संजीव तिवारी मय दल के हुसैन टेकरी सिद्धेश्वर पर पहुॅचे।
वहां पर स्थित फड़ संचालकों को सख्त हिदायत देते हुए कल 12 बजे तक फड़ हटाने की हिदायत दी है और नहीं हटाने पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है।