कल 12 बजे तक अपने फड़ समेट लें अन्यथा होगी कार्रवाई: एसडीएम

शिवपुरी। शहर में जगह-जगह रेत, बजरी के फड़ सजाये बैठे फड़ संचालकों पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई और इन फड संचालकों को सख्त हिदायत देते हुए कल 12 बजे तक का समय दिया है नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। 

जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से शहर में कुकुरमुत्तों की तरह जगह-जगह रेत और बजरी के अवैध फड़ जमाये बैठे संचालकों पर प्रशासन ने सख्त कार्यवाही का मन बना लिया है। जिसके चलते आज एसडीएम रूपेश उपाध्याय, नगर पालिका सीएमओ रणवीर सिंह, एचओ गोविन्द भार्गव, सिटी कोतवाली टीआई संजय मिश्रा, देहात थाना प्रभारी संजीव तिवारी मय दल के हुसैन टेकरी सिद्धेश्वर पर पहुॅचे।

वहां पर स्थित फड़ संचालकों को सख्त हिदायत देते हुए कल 12 बजे तक फड़ हटाने की हिदायत दी है और नहीं हटाने पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!