अब शिवपुरी कलेक्टर गांव-गांव जाकर सुनेगें जनता की समस्या

शिवपुरी। कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन, विकास एवं निर्माण कार्यों की जमीनी हकीकत जानने हेतु जिले में एक नया नवाचार किया गया है। इस नवाचार के तहत राजस्व अधिकारियों की बैठक लीक से हटकर अब जिला मु यालय पर न होकर प्रत्येक माह के तीसरे गुरूवार को तहसील के किसी स्थान पर आयोजित की जाएगी। 

प्रात: 10 बजे से दोपहर 02 तक आयोजित बैठक के उपरांत समस्त राजस्व अधिकारी शाम 08 बजे तक उन्हें उस तहसील में आवंटित दो-दो गांव में जाकर भ्रमण कर ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओ को सुनेंगे और योजनाओं की जमीनी हकीकत भी से भी रूबरू होंगे। 
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा इस नवाचार की शुरूआत जिले की पहली राजस्व अधिकारियों की बैठक पोहरी से आज शुरू की और बैठक के उपरांत प्रत्येक राजस्व अधिकारी उन्हें आवंटित किए गए दो-दो गांव के जमीनी हकीकत जानने हेतु रवाना हुए।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!