
जानकारी के अनुसार हाईवे पर नागाबाबडी के पास भैया होटल पर कल्लू कुशबाह उम्र 34 वर्ष निवासी रायश्री अपने घर से शिवपुरी की और अपनी बाईक क्रमांक एमपी 33 एमएफ 8574 से जा रहा था। तभी सामने से आ रही बाईक क्रमांक एमपी 33 एमसी 1131 के चालक की आमने सामने से भिंडत हो गई। जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये।
बताया गया है कि दूसरी बाईक पर सबार युवक घटना के तुरंत बाद बेहोश हो गया है। जो अपना नाम नहीं बता पा रहा है। उक्त युवक को बिची मोहनगढ़ का बताया गया है। इस घटना के बाद हाईवे से डायल 100 भी गुजरी। जिसे स्थानीय लोगो ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं रूकी और घायल तडपते रहे। जिसे पुलिस ने मौके पर पहुॅचकर घायलों को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है।