भैंस निकलने के चक्कर में तो बालक डूब गया

कोलारस। जिले के कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोहरी में बीते रोज को तालाब में भैस को निकालने गया गया बालक की डूबने से मौत हो गई है। 

परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुॅचकर बालक के शब को तालाब से निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार जसवंत बघेल प्रतिदिल भैंस चराने गोहरी गांव के पास बने भोरीताल पर जाता था जो बीते रोज जसवंत की भैस तालाब में चली गई  जिसे निकालने को बो अपने कपड़े उतार कर तालाब की पार पर रख भेंस को निकालने पानी में उतर गया। भैस तो बहार निकल गई परन्तु जसवंत गहरे गड्ढे में फंस गया जिससे उसकी तालाब में ही मौत हो गई।

बहुत देर हो जाने के बाद बालक घर नही लौटा तो परिजनों ने तेंदुआ पुलिस को सूचना दी पुलिस ने गुमशुदी दर्ज कर ली थी पर जब सुबह बच्चे की लाश तालाब में सुबह तैरती दिखाई दी तो पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुचगई और पुलिस ने तालाब से बच्चे की डेडबॉडी को निकालकर डेडबॉडी का पीएम कराकर परिजनों को सौप दी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।