अध्यापक निकालेगें तिरंगा यात्रा, फिर आंदोलन की दी चेतावनी

शिवपुरी। पिछले 18 वर्षों से शिक्षा विभाग मांग रहे अध्यापक अव एक बार फिर आंदोलन करने जा रहे हैं। इस वार अध्यापकों का आंदोलन अध्यापक संघर्ष समिति के बैनर तले होगा जिसमें अध्यापकों के सभी संगठन एक साथ अपने हक की लड़ाई लडऩे जा रहे हैं। वार वार मिल रहे झूठे आश्वासनों तथा गणना पत्रक के विसंगति रहित आदेश 9 माह वीत जाने के बाद भी जारी न होने से अध्यापक संवर्ग का संपूर्ण कुनवा काफी आक्रोशित है। 

अध्यापक एवं संविदा शिक्षक अपनी लंबित मांगों को लेकर रविवार 25 सित बर को सावरकर पार्क से तिरंगा यात्रा निकालेंगे। अध्यापकों की यह तिरंगा यात्रा 11 बजे सावरकर पार्क से प्रांरभ होगी जो राजेश्वरी रोड़ होते हुये कलेक्टोरेट पहुॅचेगी जहां मु यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधीश शिवपुरी को सौंपा जायेगा। अध्यापक संघर्ष समिति ने अध्यापकों से अधिक से अधिक सं या में तिरंगा यात्रा में शामिल होने की अपील की है। 

अपील करने वालों में धर्मेन्द्र रघुवंशी, स्नेह रघुवंशी, राजकुमार सरैया, गोविन्द अवस्थी, धर्मेन्द्र जैन आमोल, अरविन्द सरैया, प्रदीप अवस्थी, संजय भार्गव, सुनील उपाध्याय, बंदना शर्मा, रिजबाना खांन, प्रतिभा गंदर्भ, तनुजा गर्ग, सविता गोयल, बीना गोलिया, रामकृष्ण रघुवंशी, विपिन पचौरी, दिलीप त्रिवेदी, उमेश करारे, बृजेन्द्र भार्गव, राजबिहारी शर्मा, रामेश्वर गुप्ता, मनमोहन जाटव, महावीर मुदगल, भूपेन्द्र रघुवंशी, प्रदीप नरवरिया, लक्ष्मीनारायण कुशवाह, राजीव बाथम, नारायण कोली, अवधेश तोमर, सुशील शर्मा, परवेज खांन, पंचम सिंह राजपूत, मनीष वैरागी, दीपक मांझी, फतेह सिंह गुर्जर, राजेश चौरसिया, के.पी.जैन, साजिद शेख, दिनेश वर्मा,आदि शामिल हैं।