दूध लेकर आ रही लोडिग़ पलटी, 6 घायल

कोलारस। जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना क्षेत्र के देहरदा-ईसागड़ मार्ग से रन्नौद जोडऩे वाले मार्ग पर दूध से भरी लोडिंग पलट गई जिसमें ड्राईवर सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।  हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची रन्नौद पुलिस और 100 डायल ने घायलो को कोलारस अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार सहकारी दुग्ध संघ में अनुवंधित वाहन रोज की तरह सुबह गांवो से दूध एकत्रित करके ग्वालियर जा रहा था। तभी देहरदा ईसागड़ मार्ग से रन्नौद को जोडऩे वाली सडक़ पर लोडिंग वाहन का संतुलन विगड़ गया। जिससे वाहन पलट गया। इस घटना में  चालक जाकिर पुत्र मुंशी निवासी कोलारस, राजकुमार पुत्र षिवलाल कोहली निवासी सिमलयाई, षीलकुमार पुत्र लक्ष़्मण सिंह दांगी निवासी पचावला, ममता पत्नि मुकेश खटीक निवासी खरैह, महेश तुलसी खटीक निवासी चिल्ली, मेामत सिंह पुत्र फौलीराम कोली निवासी कोलारस गंभीर घायल हो गए । 

इस घटना में घायलों को 100 डायल और पुलिस की मदद से कोलारस स्वास्थ केन्द्र लाया गया जहां घायलो का ईलाज किया गया। जिनमें से राजकुमार और शीलकुमार की हालत को गंभीर देखते डॉक्टरों ने जिला चिक्तिसालय रेफर कर दिया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!