टापूनुमा मंदिर पर फंसे 2 महात्मा, मौके पर प्रशासन

शिवपुरी। जिले के बामौरकलां थाना क्षेत्र के सिद्धन के बाबा के स्थान पर दो महात्मा बेतवा नदी के पानी में घिर गये है। इस घटना में दोनो महात्मा सुरक्षित बताये जा रहे है। हांलाकि खबर लिखे जाने तक दोनो पानी में घिरे हुए है।

जानकारी के अनुसार बीती रात्रि से जिले में तेज बारिश हो रही है। जिसपर बामौरकलां थाना क्षेत्र के सिद्ध के स्थान पर रहने बाले दो महात्मा गुर्जर बाबा उम्र 60 वर्ष और गोबिंद पुरी बाबा उम्र 45 वर्ष इस सिद्ध स्थान पर रहकर पूजा करते है।

यह स्थान एक टापू पर बना हुआ है जिसके पास से बेतवा नदी गुजरी है। बीती रात्रि दोनो महात्मा सो गये थे। तभी रात्रि में पास से गुजरी बेतवा नदी के में पानी बढ़ गया और दोनो महात्मा इस पानी में फंस गये है।

बताया गया है कि यह स्थान ऊॅचाई पर है जिससे दोनो सुरक्षित है। इस बात की सूचना स्थानीय लोगो ने बामौरकलां पुलिस को दी। जहां पुलिस ने खनियाधाना से रेस्क्यू टीम को बुलाकर रेस्क्यू कराने की तैयारी में जुट गई है। पर शाम हो जाने के कारण रेस्क्यू को रोक दिया है और रात में नदी के पानी के कम होने का इंतजार किया जा रहा है।