शिवपुरी। स्वाति सांखला ने एमएससी सीएस के विषय ल्यूनेक्स एण्ड सर्वर एडमिनिस्ट्रेशन, एडवांस जावा एवं सॉ टवेयर टेस्टिंग प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। चौथे सेमेस्टर में 84.19 प्रतिशत अंक लाने वाली स्वाति सांखला दशरथमल सांखला की पौत्री एवं सुनील सांखला की पुत्री हैं।
माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय द्वारा यह डिग्री उन्हें प्रदान की गई और उनकी शिक्षा शिवपुरी के रेडीयेंट कॉलेज में संपन्न हुई। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें रेडियेंट कॉलेज के संचालक शाहिद खान सहित उनके चाचा प्रदीप सांखला एवं मित्र मण्डली द्वारा बधाई दी गई।
Social Plugin