
विदित हो कि भितरबार के प्राईवेट स्कूल में टीचर नीतेश के पिता निर्मलचंद जैन का सपना था कि उनके घर आने बाली बहु हेलीकॉप्टर से आये। पिता के दिल की बात का स मान रखने नीतेश ने दिल्ली से 5 लाख रूपये में हैलीकॉप्टर किराये से लेकर आया।
स्थानीय पारस रेसीडेंसी में हिन्दू रीतिरिवाज के साथ विवाह हुआ उसके बाद नीतेश अपनी पत्नि पूजा गुप्ता निवासी लुकवासा को लेकर उड़ गया। इसके साथ दूल्हा नीतेश की बहिन नेहा और शिवानी भी साथ में गई है।