
सतनवाड़ा थाना प्रभारी जयसिंह यादव से मिली जानकारी के अनुसार एक 6 वर्षीय बालक के जंगल में पड़े होने की सूचना गांव के पूर्व सरपंच होतम सिंह ने उन्हें दी। जहां ग्रामीणों के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और बालक को उठाया और उसे होश में आने के बाद उससे पूछताछ की तो उसने अपने आपको आदित्य पुत्र नवल जोशी निवासी ग्वालियर बताया।
उसने पुलिस को यह भी बताया कि दो युवक उसे मोटरसाइकिल पर बिठाकर शिवपुरी लाए जहां उसके हाथ बांधकर उसे जंगल में फैंक दिया। इसके बाद श्री यादव ने ग्वालियर के माधौनगर थाने पर संपर्क साधा कि ज्ञात हुआ कि बालक की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज है और पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है।
Social Plugin