
इसी दौरान पानी का तेज बहाव हो गया और देखते ही देखते पानी बढ़ गया। इस दौरान अमन सक्सैना ओर अंकुर गोयल निवासी शिवपुरी झरने के नीचे पानी अत्याधिक हो जाने से फंस गए। घटना की सूचना तुरंत ही वहां आये पर्यटकों ने वन कर्मियों सहित पुलिस कर्मियों को दी।
बताया गया है कि वनविभाग और पुलिस की सयुक्त टीम ने रेसक्यू कर पानी में फसे दो युवको को सकुशल बाहर निकाला। दोनो युवक स्वास्थय बताए जा रहे है।