सर्किट हाउस रोड धसकने के मामले में सब इंजीनियर सस्पेंड

शिवपुरी। बीते रोज से हो रूक-रूक कर हो रही बारिश से नवनिर्मित सर्किट हाऊस की रोड धसकने और टूटने के मामले में आज कलेक्टर शिवपुरी ने लोक निर्माण विभाग के एक उपयंत्री को तत्काल प्रभाव से निलबिंत कर दिया है व एक सहायक यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

जानकारी के अनुसार शहर में सीवर खुदाई के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सडको के निर्माण किया जा रहा है इसी क्रम में डेढ करोड की लागत से बन रही सार्किट हाऊस रोड का निर्माण चल रहा था। बीते रोत शहर में हो रही बारिश के कारण यह सडक जगह जगह से धसक गई और टूट गई।

इस मामले को कलेक्टर शिवपुरी राजीब चंद्र दुबे ने संज्ञान में लेते हुए आज लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री एमएल धाकड को तत्काल प्रभाव से निलबिंत कर दिया और इसी विभाग के संहायक यत्री जी पी शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 

जैसा कि विदित है कि इस सडक निर्माण को लेकर शहर की मिडिया पूर्व में भी खबरे प्रकाशित कर चुकी है कि इस सडक के निर्माण गुणवत्ताहिन किया जा रहा है। और इसी भ्रष्टाचार के चलते यह सडक उदद्याटन से पूर्व ही धसक गई।