शिवपुरी के अभय ब्रिक्स सम्मेलन में हुए शामिल

शिवपुरी। जिसमें भारत की ओर से गए 15 प्रतिनिधियों में मप्र से एकमात्र शिवपुरी के अभय जैन ने भागीदारी की। इस सम्मेलन में शामिल होने वाले पांचों देशों के प्रतिनिधियों में अभय व बैंगलोर की प्रियंका मुरली (दोनों लॉ-स्टूडेंट) सबसे कम उम्र के मौजूद रहे। 

तीन दिवसीय सम्मेलन में युवाओं की सामाजिक व प्रशासनिक भागीदारी बढ़ाने के लिए किए जाने वाले प्रयासों पर चर्चा की गई। दुनिया के पांच देश ब्राजील, रशिया, इंडिया, चायना, साउथ अफ्रीका के प्रतिनिधियों का सम्मेलन 1 जुलाई से 3 जुलाई तक ताज होटल गुवाहटी में हुआ। 

अभय ने बताया कि ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल पांचों देश में युवाओं की संख्या अधिक 43 प्रतिशत है, जबकि सबसे अधिक भारत में 60 प्रतिशत हैं। सम्मेलन में चार बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसमें कौशल उन्नयन (स्किल डेबलपमेंट), सामाजिक क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी, युवाओं का देशों में एक्सचेंज करने के साथ ही सबसे महत्वपूर्ण प्रशासनिक गतिविधियों में युवाओं की भागीदारी। जैसे भारत में कृषि विकसित है तो चायना में टेक्नोलॉजी, तो इन दोनों देशों के युवा अपने अनुभव एक-दूसरे के साथ सांझा करेंगे। 

प्रशासनिक स्तर पर व्यापक सुधार के लिए युवा सहयोगी की भूमिका निभाएंगे। पांचों देश के युवा मिलकर सोशल साइंस रिसर्च नेटवर्क बनाकर उसमें जुड़ेंगे। साथ ही यह भी तय किया गया कि भारत में नेशनल यूथ काउंसिल बने, ताकि युवाओं को अपनी बात कहने के लिए एक बेहतर मंच मिल सके। 

गोवा में होगी ब्रिक्स देशों के राष्ट्रध्यक्षों की बैठक 
अभय ने बताया कि ब्रिक्स स मेलन में युवाओं को लेकर तैयार की गई कार्ययोजना को जल्द से जल्द अमल में लाने के लिए आगामी सितंबर माह में गोवा में एक बैठक होगी। जिसमें ब्रिक्स देशों के राष्ट्राध्यक्ष (प्रधानमंत्री/राष्ट्रपति) शामिल होंगे। उ मीद है कि भारत में इसका क्रियान्वयन बहुत जल्दी शुरू होगा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!