
जानकारी के अनुसार वन विभाग खनियाँधाना को रात्री में उप वनमंडलाधिकारी करैरा को पुलिस कन्ट्रोल रूम शिवपुरी से सूचना प्राप्त हुई कि खनियाँधाना के नजदीक ग्राम चमरौआ के मजरा भरका में एक ग्रामीण के घर मे मगरमच्छ जा घुसा है। जिस पर पिछोर से बन विभाग के अनुराग तिवारी के नेत्रत्व मे एक टीम गॉव में पहुॅची। गॅाव में जाकर टीम ने रेस्क्यू आँपरेशन किया गया काफी मसक्कत के वाद मगरमच्छ पर कावू पाया गया।
इस मगर को पकड़ कर टीम द्वारा जेरा घाटी के पास वुधना डेम जलाशय मे छोडा गया। तब कही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।