रात के अंधेरे मेें गॉव में आ गया मगर, दहशत में ग्रामीण

शिवपुरी। जिले के खनियाधाना अनुभाग के ग्राम चमरौआ में बीती शाम अचानक एक मगरमच्छ निकलने से गांव में दहशत फैल गई । इस बात की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी।  सूचना के बाद देर रात वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर मगरमच्छ को पकड़ा तथा वुधना डैम में छोड़ा।

जानकारी के अनुसार वन विभाग खनियाँधाना को रात्री में उप वनमंडलाधिकारी करैरा को पुलिस कन्ट्रोल रूम शिवपुरी से सूचना प्राप्त हुई कि खनियाँधाना के नजदीक ग्राम चमरौआ के मजरा भरका में एक ग्रामीण के घर मे मगरमच्छ जा घुसा है। जिस पर पिछोर से बन विभाग के अनुराग तिवारी के नेत्रत्व मे एक टीम गॉव में पहुॅची। गॅाव में जाकर टीम ने रेस्क्यू आँपरेशन किया गया काफी मसक्कत के वाद मगरमच्छ पर कावू पाया गया।

इस मगर को पकड़ कर टीम द्वारा जेरा घाटी के पास वुधना डेम जलाशय मे छोडा गया। तब कही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!