
जानकारी के अनुसार शहर के पीएसक्यू लाईन में निवासरत नाजमीन खांन उम्र 16 वर्ष अपने घर की छत पर सूख रहे कपड़े उठाने गई थी। तभी पडौस में ही रहने वाला शाहिल खांन छत पर आ धमका और नाबालिक के साथ छेड़छाड़ करने लगा।
जब बालिका चिल्लाई तो आरोपी भाग गया। इस बात की शिकायत युवती ने आरोपी के बड़े ााई शाहरूख से की तो शाहरूख ने गुस्से में बालिका के सिर में ईंट मार दी। जिससे बालिका घायल हो गई।
इस बात की शिकायत बालिका ने देहात थाने में दर्ज कराई जहॉ पुलिस ने आरोपी भाई शाहिल और शाहरूख के खिलाफ धारा 336,354,456,506,34ताहि और 7/8 पीसीएसओ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Social Plugin