
जानकारी के अनुसार काजी अजीज पुत्र मुहीउद्दीन उम्र 34 वर्ष निवासी पुरानी शिवपुरी की पी एस क्यू लाईन में परचूने की दुकान है। बीती रात कुछ अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान को निशाना बना लिया। दुकान के ताले चटका कर उसमें रखे दो मोबाईल और कुल नगदी सहित 31600 रू उड़ा कर ले गये।
फरियादी काजी अजीज जब सुबह दुकान खोलने गया तो देखा कि दुकान मे चोरी हो चुकी है और उसने तुरंत देहात थाने में जाकर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380 ताहि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।