
जानकारी के अनुसार हाकिम आदिवासी उम्र 35 वर्ष निवासी गढी वरौद की आदिवासी वस्ती में रहता है। बीते कुछ दिनों से हाकिम के दोनों बच्चों की तबियत खराब है इस घटना के लिए हाकिम ने काली माता को दोषी मानते हुए वस्ती स्थित कालीमाता के मंदिर में घुसकर मूर्ति को तोड़ दिया।
इस बात की शिकायत ग्रामीण हजारी पुत्र मौजीराम आदिवासी उम्र 45 वर्ष निवासी गढी वरौद ने पुलिस थाने सुरवाया में दर्ज कराई।जहाँ पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर हाकिम आदिवासी उम्र 35 के खिलाफ धारा 295 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिर तार कर लिया है।