
जानकारी के अनुसार बीती रात्री धनपाल पुत्र विजय जाटव, गजेन्द्र पुत्र कोमल जाटव निवाशी मानीपुरा बाजार से अपने घर जा रहे थे। तभी मानीपुरा हिंदुस्तान होटल के पास एक मवेशी बाइक से टकरा गया। जिससे बाइक सवार दोनों युवक ग भीर रूप से घायल हो गए राहगीरों की मदद से दोनों युवको को कोलारस स्वास्थ केंद्र लाया गया जहां दोनों युवको का उपचार जारी है।