
जानकारी के अनुसार मृतक आमोल सिंह पुत्र मेहरबान सिंह लोधी उम्र 28 वर्ष निवासी हरपालपुर 1-2 जुलाई की अद्र्ध रात्रि को घर से उठकर चला गया और अपने मकान के पीछे खेत में बने कुएं पर रखे रेंहट में रस्सी बांधकर फंदा बना लिया और वह कुएं में लटक गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
बीते रोज जब उसका भाई बृखभान कुएं पर पहुंचा तो उसे आमोल की लाश कुएं में लटकी मिली। जिसकी सूचना उसने तुरंत ही पुलिस को दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।