दबंगों की दबंगई: गरीब की झौंपड़ी को कर डाला आग के हवाले

शिवपुरी। करैरा के ग्राम निचरौली में बीती रात्रि गांव के दबंगों ने वहां रहने वाले एक दलित की झोंपड़ी में आग लगा दी। जिससे झोंपड़ी में रखा भूसा और त त जलकर नष्ट हो गया। जिससे उसको काफी नुकसान उठाना पड़ा। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ धारा 436, 336, 294, 34 भादवि सहित 3 (2)(5)3 (1) एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार फरियादी खेनीराम पुत्र छत्तराम जाटव उम्र 85 वर्ष निवासी ग्राम निचरौली ने एक झोंपड़ी बनाकर उसमें भूसा भर लिया था। जिससे आरोपी धन्नू बरार, उमेश बरार, अरूण बरार, छंदी यादव, मुकेश यादव, राघवेन्द्र यादव निवासीगण निचरौली उससे ईष्या रखते थे और वह झोंपड़ी को वहां से हटाने के लिए काफी समय से प्रयासरत थे।

दंवग आये दिन पीडि़त खेनीराम को गाली गलौंच कर उसे प्रताडि़त करते थे। बीती रात्रि 8:30 बजे आरोपीगणों ने फरियादी से झोंपड़ी हटाने के लिए कहा जब उसने ऐसा करने से इन्कार कर दिया तो आरोपीगणों ने उसे गालियां देते हुए झोंपड़ी में मिट्टी का तेल छिडक़ कर आग ला दी। जिससे घर में रखा घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।