शिवपुरी। करैरा कस्बे के न्यू कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने कल थाने पहुंचकर अपनी बहिन के अपहरण होने की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए ग्राम ढंगा के रहने वाले एक युवक पर संदेह जताया है। पुलिस ने इस मामले में संदेही के खिलाफ भादवि की धारा 363, 366 का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी मनोज जाटव ने पुलिस को की शिकायत में बताया है कि कल शाम 7:30 बजे उसकी नाबालिग बहिन घर से आचानक गायब हो गई है। उसे संदेह है कि धर्मेन्द्र जाटव नामक युवक उसकी बहिन का अपहरण करके ले गया है।
जिसे गांव के लोगों ने जाते हुए देखा और उसे पहचान भी लिया था। आरोपी मोटरसाइकिल से उसके घर पास आया और उसकी बहिन को ले गया। पुलिस मामले की जॉच में जुट गई है।