शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम रखौरा राजापुर में एक खलियान में से नंगे तार डालकर घर को रोशन करने बाले युवक पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जिसमें तार लापरवाही पूर्वक डालने से युवक पर मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार बीते 09 जुलाई को पिछोर थाना क्षेत्र के रखौरा राजापुरा में लालाराम जाटव ने खलियान से होकर घर की लाईट जलाने के लिए नंगे तार डाल रखे थे। जिससे परसादी लोधी उम्र 30 वर्ष की खलियान से निकलने के दौरान तार से टकराजाने से कंरट लग जाने से दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसे बचाने के फेर में प्रभा लोधी उम्र 30 वर्ष को भी करंट लग गया था। जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया था।
इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया था, जिस पर मामले की जाँच उपरान्त पुलिस ने लालाराम जाटव को लापरवाही पूर्वक तार डालने और इस मौत के लिए जि मेदार माना जिस पर पुलिस ने आरोपी लालाराम के खिलाफ धारा 304ए,335 ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Social Plugin