लायन्स क्लब विधवा महिला के पुत्र की शिक्षा का खर्च उठायेगा

शिवपुरी। लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के अध्यक्ष संजय गौतम ने घोषणा की है कि पुरानी शिवपुरी में रहने वाली विधवा महिला रेखा शर्मा के मानसिक रूप से विकलांग बालक दीपेश की 12 वीं कक्षा तक पढ़ाई की खर्चा उनका क्लब उठायेगा। लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के पद स्थापना समारोह में मुख्य अतिथि यशोधरा राजे सिंधिया ने  दीपेश की माँ रेखा शर्मा को रोजगार हेतु क्लब की ओर से मुफ्त सिलाई मशीन भी भेंट की थी। 

लायन्स क्लब के अध्यक्ष संजय गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि रेखा शर्मा के पति हरिओम शर्मा का दो साल पहले ट्रेन दुर्घटना में निधन हो गया था। उनके निधन के पश्चात परिवार की आर्थिक हालत बहुत खराब हो गई थी। उनका पुत्र दीपेश भी मानसिक रूप से विकलांग था। 

यह देखते हुए क्लब ने मानवीय पहल कर रेखा शर्मा को सिलाई मशीन भेंट की वहीं कार्यक्रम में मौजूद लायन्स क्लब के अशोक रंगढ़ ने अपने विद्यालय में नि:शुल्क रूप से दीपेश की कक्षा 12 तक जि मेदारी लेने की घोषणा की। इस समय दीपेश कक्षा 2 का विद्यार्थी है।