मृत फोरेस्ट गार्ड को शहीद का दर्जा दिए जाए: वनकर्मियो ने निकाला शांति मार्च

शिवपुरी। मप्र वन विभाग कर्मचारी संघ, वन मण्डल शिवपुरी, माधव नेशनल पार्क और कार्य योजना विभाग संगठन के संयुक्त त्वाधान में मृतक वनपाल जगदीश मिंजवार की 09 जुलाई को की गई नृशंस हत्या का विरोध किया। इन संगठनो ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कर मृतक वनपाल के प्रति संवेदना जताते हुए शहीद का दर्जा, वन कर्मियों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग गंभीर हो आदि मांगो को लेकर वन मण्डल कार्यालय शिवपुरी एवं कार्यालय पुलिस अधीक्षक पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया।

मप्र वन कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष संजय पाण्डे के नेतृत्व में संघ के जिलाध्यक्ष दुर्गा ग्वाल, सचिव अखिलेश चतुर्वेदी,मप्र दैवेभो वृत्त अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, के साथ श्योपुर अध्यक्ष कुलदीप तोमर, अशोकनगर अध्यक्ष जगताप सिंह शामिल हुए।

माधव नेशनल पार्क की ओर से रेंजर संजय मालवीय, रेंजर सिकरवार, रेंजर पाण्डे ,रवि कुमार श्रीवास्तव, लक्ष्मीनारायण, कार्य योजना विभाग से रेंजर विष्णु कुमार शर्मा, आशीष समाधिया, पदमविलास राय, वन मण्डल कार्यालय शिवपुरी से राजेश शर्मा, दिनेश गोयल, लखन पाल, शिखर जैन, मप्र वन कर्मचारी संघ की ओर से राजकुमार, मोहन सिंह यादव, विवेक रंजन सिंह, रेंजर सतनबाड़ा अरूण जैन आदि शामिल हुए। 

यह रखी ज्ञापन में मांग
मप्र वन कर्मचारी संघ द्वारा सौंपे ज्ञापन में मांग रखी गई कि रेंज बदरवास के घटना स्थल अतिक्रमण वाले क्षेत्र को वन/राजस्व/पुलिस के संयुक्त अभियान से वन भूमि को तत्काल बेदखल कराया जावे, मृतक वनपाल जगदीश मिंजवार को शासन की भूमि/वृक्षारोपण/कटाई रोकने पर आरोपियों द्वारा हत्या किए जाने पर शहीद का दर्जा दिया जावे एवं आरोपियों के पट्टे वन अधिकार तत्काल निरस्त किया जावे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!