
जानकारी के अनुसार जिले के पिछोर थाना क्षैत्र के कछौआ गॉव की सरोज उम्र 22 वर्ष की शादी ानियाधाना निवासी रामकुमार कोली से 2 वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के बाद से ही दहेजलोभी रामकुमार महिला को दहेज के लिये प्रताणित करने लगा था। बीते रोज आरोपी रामकुमार ने अपनी पत्नि सरोज से दहेज में बाईक लाने को कहा जब सरोज ने दहेज लाने से इंकार किया तो आरोपी ने महिला की जमकर कुटाई कर दी।
इस बात की शिकायत सरोज ने अपने भाई बिहारी पुत्र छोटेलाल उम्र 45 वर्ष से की जहॉ छोटेलाल अपनी बहिन को लेकर पिछोर आया और पिछोर थाना क्षैत्र मेें पहुॅचा । जहॉ पुलिस ने फरियादी साले की रिपोर्ट पर आरोपी जीजा के खिलाफ धारा 498ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।