
जानकारी के अनुसार बीते रोज मानसी राठोर पुत्री शिवदयाल राठौर उम्र 16 वर्ष परिवर्तित नाम निवासी मनियर अपने घर से बाहर कोंचिंग के लिए गई हुई थी लेकिन वापस नहीं लौटी। मानसी के पिता को जब पता चला कि उनकी घर नहीं लौटी है तो पिता ने कोतवाली में जाकर पुलिस को उक्त बात की सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 363 ताहि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
नाबालिग होने के कारण पुलिस ने किडनेपिंग का केस फाइल किया है, लेकिन जांच अधिकारियों का मानना है कि कोई युवक उसे बहलाफुसलाकर भगा ले गया है और पुलिस इसी दिशा में जांच कर रही है। अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया है कि युवती का किसी युवक से प्रेम प्रसंग था या नहीं।