
जानकारी ले अनुसार करैरा थाना के ग्राम खेराई में उस बक्त एक बड़ी घटना घटित हुई जब मेहरवान यादब पुत्र रामचरण यादब 60 वर्ष की बकरिया भगवत सिंह यादव पुत्र रामचरण यादव 65 वर्ष के खेत पर बधी थी।
इसी को लेकर यह दोनों सगे भाईयो में पहले बहस होने लगी जब दोनों परिवार के लोग इन दोनों लोगो को बहस करते देखने जा पहुचे। देखते ही देखते बिबाद इतना गहरा गया कि दोनों सगे परिवार में लाठियां चल उठी जिसमे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस बात की शिकायत करने दोनों भाई करैरा थाने पहुचे। जहाँ पुलिस ने दोनों भाइयो की रिपोर्ट पर क्रॉस कायमी की और मेडिकल को अस्पताल भेज मामले को जांच में ले लिया।