चार दिन से लापता वृद्ध की मिली लाश

शिवपुरी। अभी अभी खबर आ रही है की जिले के बदरबास थाना अंतर्गत बीते 22 जुलाई से बदरवास से गुमशुुदा हुए एक बृद्ध की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार श्रीकृष्ण गुप्ता उम्र 65 की लाश आज शाम ऐनवारा -दिघोद के बीच उत्तम ढाबा के पास एबी रोड से थोड़ी दूरी पर लाश पड़ी दिखी। लाश मिलने की सूचना पर मोके पर बदरबास पुलिस पहुंची।

बताया गया है कि लाश को जानवरो ने बुरी तरह से छतिग्रस्त कर दिया है।लाश के चेहरे और कुछ हिस्से को खा लिया इसके कारण उनका चेहरा भी पहचान मैं नहीं आ रहा है। परिजनों ने कपड़ो से उनकी पहचान की।

पुलिस के अनुसार 4 दिन पहले ही उनकी मोत हो गयी थी और जानवरो के खीचने के कारण लाश रोड किनारे आ गयी। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!