
पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंगलम के उक्त तीनों सदस्यों ने समाजसेवा के लिए चुनाव लडऩे की नौबत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यदि चुनाव ही लडऩा है तो राजनीति क्या बुरी है। समाजसेवा को तो इससे दूर रखना चाहिए।
श्री भोला ने बताया कि वह लायन्स क्लब के निर्वाचित अध्यक्ष है और 20 जुलाई को उनका शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है। वह कहते हैं कि उनका विड्रोल फार्म तैयार था, लेकिन वह समय के पूर्व वापस नहीं ले सके।
उन्होंने कहा कि संगठन के डायरेक्टर बनने के लिए दवाब बनाना चाहिए, लेकिन जब चुनाव की स्थिति आए तो ऐसी स्थिति में अपने आपको पूरी चुनाव प्रक्रिया से अलग करना अधिक बेहतर है और समाजहित में है।