समाज सेवा के लिए चुनाव लडऩे की नौबत दुर्भाग्यपूर्ण, 3 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए

शिवपुरी। मंगलम के संचालक मंडल के 23 पदों के लिए हो रहे चुनाव के लिए 34 प्रत्याशियों में से तीन प्रत्याशी राकेश जैन आमोल, नरेन्द्र जैन भोला और महेश श्रीवास्तव ने चुनाव से अपने आपको दूर कर लिया है। चुनाव से अलग होने वाले तीनों प्रत्याशी कांग्रेस के हैं। इनमें से राकेश जैन आमोल शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, नरेन्द्र जैन भोला शहर कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष और महेश श्रीवास्तव सेवादल के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं।  

पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंगलम के उक्त तीनों सदस्यों ने समाजसेवा के लिए चुनाव लडऩे की नौबत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यदि चुनाव ही लडऩा है तो राजनीति क्या बुरी है। समाजसेवा को तो इससे दूर रखना चाहिए। 

श्री भोला ने बताया कि वह लायन्स क्लब के निर्वाचित अध्यक्ष है और 20 जुलाई को उनका शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है। वह कहते हैं कि उनका विड्रोल फार्म तैयार था, लेकिन वह समय के पूर्व वापस नहीं ले सके। 

उन्होंने कहा कि संगठन के डायरेक्टर बनने के लिए दवाब बनाना चाहिए, लेकिन जब चुनाव की स्थिति आए तो ऐसी स्थिति में अपने आपको पूरी चुनाव प्रक्रिया से अलग करना अधिक बेहतर है और समाजहित में है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!