
जनता की समस्या सुनकर तत्काल उनका निराकरण किया कई वार्डो से सफाई एवं पानी निकासी की समस्याऐं सामने आई। सफाई अधिकारी प्रीया जाट को मौके पर बुलाकर तत्काल मामले को हल कराया गया कई ख बो पर स्ट्रीट लाईट बंद हाने की शिकायतें प्राप्त हुई जिसे तत्काल दिखवाकर जल्द ही चालू कराने के आदेश नगर पंचायत अध्यक्ष ने दिए ।
नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे ने स्कूल एडमिशन के चलते लगातार चाईल्ड आईडी संबंधित कार्य में तेजी लाने और आधार लिंक जैसे कार्यो में तेजी लाने को कहा जिससे बच्चों के एडमिशन में किसी भी तरह कि परेशानी न आए वही विभिन्न वार्डो में आ रही समस्याओं को तत्काल निपटाने का आदेश दिया।
जनसुनबाई के दौरान पार्षद रामबाबू निवौरिया, राजू भार्गव, महेश गुप्ता, राजू भार्गव, हुकुम सिंह, सोनू सैन, प्रीया जाट, जाहेद कुर्रेशी, शिखरचनद्र जैन, जल प्रभारी पप्पू शर्मा, राजू कुशवाह, आदिव खांन, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।