
जिसमें शहर के सिम विके्रताओं डिस्ट्रिव्यूटरों को बुला कर फर्जी डॉक्यूमेंट लगा कर सिम बेचने के दुश्परिणामों के बारे में बताया। जिसमें दुकानदारों को सिम विक्रय करते समय किन-किन सावधानियों को ध्यान में रखना चाहिए।
विदित हो कि पुलिस ने दो दिवस पूर्व फर्जी सिमों की विक्री की सूचना पर छापामार कार्यवाही की थी और तीन दुकानों से बड़ी सं या में सिमें और डॉक्यूमेंटस बरामद किए थे। जिनकी जांच की जा रही है। यह देखते हुए एसपी श्री कुर्रेशी ने सिम विक्रेताओं की यह बैठक आहुत की।
जिसमें उन्हें प्रोजेक्टर के माध्यम से फर्जी सिम बैचने और सिम को उसी व्यक्ति जो सिम लेने आया है को देने की हिदायत दी। एसपी मों.यूसुफ कुर्रैशी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य ने कहा की क पनींयो के टारगेट के चक्कर में आकर फर्जी सिम बेचते पाये गये तो फिर खेर नही।