
जानकारी के अनुसार कल शाम 4 बजे 8 वर्षीय बालिका निवासी हिम्मतपुर अपने पास में ही स्थित त्रिलोक के कुएं पर बकरी लेने गई थी लेकिन जब बालिका काफी देर तक बालिका नहीं लौटी उसका पिता उसे देखने कुएं पर उसने देखा तो कुएं पर एक झोंपड़ी में ऊधम लोहार उम्र 15 वर्ष लड़की के ऊपर बैठा हुआ था और छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दे रहा है।
पिता को देखते ही आरोपी ने वहां से दौड़ लगा दी थी और मौके से भाग गया। बालिका के पिता की रिपोर्ट पर से पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 354 का मामला दर्ज कर लिया है।