शिवपुरी। शिवपुरी के साहित्यकार, लेखक और पत्रकार प्रमोद भार्गव की पुस्तक 1857 का लोक संग्राम और रानी लक्ष्मी बाई का लोकार्पण समारोह ग्वालियर में जीवाजी विश्व विद्यालय परिसर में स्थित गालव संभागार में 19 जून को सुबह 11:30 बजे होगा। इसके साथ ही डॉ. सौमदत्त गौतम की पुस्तक प्रार्थना का भी लोकर्पण किया जाएगा।
प्रेस को जारी बयान में बताया गया है कि राष्ट्रीय पुस्तक न्यांस नई दिल्ली के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जीवाजी विश्व विद्यालय के कुल सचिव डॉ. आनंद मिश्र उपस्थित रहेंगे।
जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय पुस्तक न्यांस के अध्यक्ष बलदेव भाई शर्मा करेंगे। इस अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. संध्या भार्गव और साहित्यकार डॉ. भगवान स्वरूप चेतन्य का मु य संबोधन होगा। श्री भार्गव इस पुस्तक में रानी लक्ष्मी बाई को लोकअस्मिता की रक्षा करने के एक प्रतीक के रूम में प्रतिष्ठा दी गई है।