शिवपुरी। नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरपुर मगरौनी में घर से कोचिंग जाने के लिए निकला एक 15 वर्षीय बालक नीतेश रावत रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। उसके परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में अपहरण का मामला दर्ज करा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम डोंगरपुर मगरौनी का रहने वाला उक्त बालक नीतेश बीते 9 जून को अपने घर से सुबह 7 बजे कोचिंग के लिए निकला था, लेकिन शाम तक वह वापस नहीं लौटा जिसकी परिजनों ने अपने रिश्तेदार और उसके मित्रों के घर तलाश की।
लेकिन बालक का कोई भी पता नहीं लगा। इससे परेशान होकर बालक के पिता मुकेश रावत ने थाने पहुंचकर अपने पुत्र के अपहरण की आशंका जताई और रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 363 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।