
दस्ते ने संजय लॉज के सामने स्थित प्याऊ और आसपास की दुकानों को तोड़ा तो वर्षो पुराना कुआ अस्तित्व में आ गया। जिसे देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया। अतिक्रमण कारियों ने कुए के चारों ओर दुकानों का निर्माण कर लिया था। जिससे कुआ छुपकर अपने वास्तिवक रूप को खो चुका था।
अतिक्रमण विरोधी अभियान में आज वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की अनुपस्थिति देखने को मिली। आज सुबह लगभग 11 बजे मु य नगर पालिका अधिकारी रणवीर कुमार और तहसीलदार एल के मिश्रा के नेतृत्व में मदाखलत दस्ता हिटैची, ट्रेक्टर ट्राली और मजदूरों को लेकर संजय लॉज के सामने जा पहुंचा।
जिसे देखकर व्यापारियों में दहशत व्याप्त हो गई और इस कारण पूरे इलाके ंकी दुकानें लगभग बंद हो गई। व्यापार और व्यवसाय ठप्प हो गया। दोपहर 12 बजे मदाखलत दस्ते ने लाईट काटने के बाद कोर्ट रोड़ से अतिक्रमण हटाने का क्रम शुरू किया।
सबसे पहले संजय लॉज के सामने बनी दुकानों को जेसीबी की सहायता से तोड़ दिया गया। वहीं नपा की प्याऊ को भी उक्त स्थान से हटा दिया। इसके बाद सफाई कर्मियों ने तुरंत ही वहां से मलबा हटाना शुरू कर दिया। जिन दुकानों को हटाया गया उनमें कृति मोबाईल, के साथ-साथ रेडीमेड, शिवी बूट हाउस, एकता पान भण्डार की दुकानें शामिल हैं।
मारवाड़ी भोजनालय से लेकर बड़ाया हार्डवेयर तक टूटेगा अतिक्रमण
मास्टर प्लान लागू करने का हवाला देकर प्रशासन ने कोर्ट रोड़ से अतिक्रमण हटाना प्रारंभ कर दिया है अभी तक प्रशासन ने हनुमान मंदिर के सामने वाली दुकानों को तोडक़र रास्ते को 44 फिट कर दिया है। और अब गांधी चौक पर बने मारवाड़ी भोजनालय से लेकर बड़ाया हार्डवेयर तक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जाएगी इससे पूर्व नगर पालिका उक्त बिल्डिंग मालिकों को नोटिस जारी कर उनके दस्तावेजों का निरीक्षण करेगी। इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी।