शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र के पोलोग्राउण्ड में किसी विवाद को लेकर कल शाम चार युवकों ने एक राय होकर एक युवक के साथ बेहरमी से मारपीट कर दी और उसे जाति सूचक गालियां दी। पीडि़त की रिपार्ट पर से पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम करीब 6.30 बजे अर्पण पुत्र चरनलाल जाटव उम्र 17 वर्ष निवासी शिवपुरी का पोलोग्राउण्ड में किसी बात को लेकर भूपेन्द्र धाकड़, प्रशांत यादव, गोटू और निक्की ठाकुर निवासीगण हाथीखाना के साथ विवाद हो गया और चारों आरोपियों ने एकराय होकर जाति सूचक गालियां देते हुए अर्पण के साथ मारपीट कर दी।
पीडि़त ने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 441, 323, 294, 34 ताहि3,1,11 एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।