SDM और कलेक्टर के आदेश के बाद भी नही हुई FIR

शिवपुरी। जिले के कोलारस अनुविभाग में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत कोलारस एसडीएम ग्रामीण अचंल के गांव में दौरे के दौरान पनवारी गॉव में पहुॅचे जहॉ ग्रामीणों ने पीडीएस की उचित मूल्य की दुकान की शिकायत सार्वजनिक तौर पर कर डाली। जिस पर एसडीएम आरके पाण्डे ने ग्रामीणों को जॉच का आश्वाशन दिया। 

एसडीएम महोदय ने स्वयं इस दुकान की जॉच की और जांच मेंं शिकायत सही पाई जाने पर एसडीएम ने दुकान संचालक पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया। 

दुकान को सनवारा वन समिति से हटा कर संवंधित संस्था संचालको पर 1 लाख 67 हजार की रिकवरी भी निकाली और ईसी. एक्ट के तहत कार्यवाही का प्रस्ताव कलेक्टर की ओर भेजा। 

कलेक्टर ने एक माह पहले इस फाइल पर एफआईआर कराने के निर्देश कोलारस एसडीएम को दिये थे,परंतु सस्था संचालक के खिलाफ आज तक एफआईआर नहीं हो सकी है। 

इसके पीछे कई रसूकदार एवं सत्ता पक्ष के लोगो का हाथ है या एसडीएम का लेन देन लेकर मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया जा रहा है।