जनसुनवाई: डीएम साहब हमे नहाना है, पानी दो

शिवपुरी। जनसुनवाई के नाम पर लोगो की परेशानी कम करने की बजाये अब दिन ब दिन बडती ही जा रही है जिले में प्रति मंगलवार जनसुनवाई के नाम पर लोगो के साथ ठगी की जा रही है। जिले के लोग दूर दराज के गॉव से बडी उम्मीद के साथ आते है लेकिन लोगों को निराशा के कुछ नही लगता। 

आज जनसुनवाई में वार्ड 36 के लोग मटके लेकर और तख्तियां लेकर पहुॅचे। तख्तियों पर लोगों ने लिख रखा था। डीएम सहबव हमें नहाना है, पानी दो। डीएम सहाब हमें पानी दो हमें आटा लगाना है। आक्रोशित लोग मटके लेकर पहुॅचे और कलेक्ट्रट परिसर में आज फिर जाकर मटके फोडे।

वही ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के चलते कलेक्टर जनसुनवाई कार्यक्रम में नही बैठ पा रहें। लोग यह भी कहते नजर आये कि क्या मतलब का अभियान है ग्राम उदय से भारत उदय गॉव-गॉव जाकर समास्या सुन रहें है जबकि हम समस्या लेकर प्रति जनसुनवाई में आ रहें है उस पर कोई सुनवाई नही। फिर ये नाटक नौटंकी क्यो...।