
गौरतलब है कि नगर पालिका शिवपुरी के सफाई कर्मचारी वेतन वृद्धि सहित अपनी 12 सूत्रीय मांगो को लेकर पिछले 13 दिनों से हडताल पर थे उनका कहना था कि जब तक उनकी सभी मांगे पूरी नही की जाती तब तक वे हडतान पर रहेगे।
इन्ही सब मांगो को लेकर वाल्मिकी समाज ने हाल ही में विशाल जुलूस निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा था। शहर में लगातार बड रही गंदगी एवं अव्यवस्था को ध्यान में रखते हुये नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह ने स्वंय पहल करते हुये न सिर्फ वाल्मिीकी समाज के प्रमुख लोगों को बल्कि सफाई कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों के प्रमुखों को बुलाकर उनके साथ हडताल समाप्त करने को लेकर निज निवास पर एक बैठक की।
इस बैठक का निशकर्ष यह निकला कि दोनो पक्षों में आम सहमति बन गई और नगर पालिका के सफाई कर्मचारी तत्काल प्रभाव से हडताल समाप्त करने पर सहमत हो गये। सफाई कर्मचारियों की हडताल समाप्त होने पर जिला प्रशासन एवं आमजन के साथ-साथ नगर पालिका अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
यह हुए निर्णय
सफाई कर्मचारी संघ की ओर से बनाई गई समन्वय समिति ने सफाई कामगार अशंकालीन जिनको वर्तमान में 5400/-रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाता था अब उन्हें माह अप्रैल से 6000/-रूपये दिये जायेगे, वहीं 4900/-रूपये पाने वाले सफाई कर्मचारियों को 5500/-रूपये जबकि 1000/-रूपये प्राप्त करने वालों को 2500/-रूपये देने पर सहमति हुई।
अन्य मांगो के संबंध में भी समन्वय समिति में आम सहमति बन गई और सभी समस्यायें निकट भविष्य में दूर करने पर निर्णय हुआ। इस महत्वपूर्ण बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह के अलावा उपाध्यक्ष अनिल शर्मा अन्नी, प्रभारी सीएमओ गोविन्द भार्गव, श्यामलाल कोडे अध्यक्ष अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस, नंद कुमार लाहौरी, डागौर साहब, मुन्नालाल खरे, मोहन कोडे, देवीलाल, रमेश, कार्यालय अधीक्षक चन्द्रशेखर गौतम, लेखापाल अब्दुल अकबर कुर्रेशी सहित सभी ऐरियों के सफाई दरोगा मौजूद रहे