
जानकारी के अनुसार मायापुर थाने के ग्राम कांठी की 20 रामजीलाल गुर्जर घर में घुस आया और महिला को पीछे से पकड कर अश्लील छेडछाड करने लगा महिला ने विरोध किया और चिल्लाई तो आरोपी ने महिला के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने महिला की रिर्पोट पर आरोपी रामजीलाल गुर्जर के खिलाफ धारा 454,354 ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।