
जानकारी के अनुसार नगर के हरदौल मोहल्ले में निवासरत बेटी बाई पत्नि जगदीश केबट उम्र 40 बर्ष ने आपसी ग्रह कलेश के चलते घर मे रखी कीटनाशक को निगल लिया। जब महिला की हालत विगडने लगी तो परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खनियाधाना लेकर परिजन पहुचे। जहॉ इलाज शुरू होने से पहले ही महिला ने दम तोड दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर डेड बॉडी को पोस्टमॉर्डम के किये भेज दिया पुलिस ने मामले की जाँच शुरु कर मामला विवेचना मे ले लिया है।