अब हाई कोर्ट का आदेश अमल कराने धरने पर बैठेगा पालक संघ

0
शिवपुरी। अब शिवपुरी प्रशासन हाईकोर्ट के आदेश को समझ नहीं पर रहा है या और कुछ बात है ये तो राम ही जाने लेकिन पालक संघ मान चुका है कि निजी स्कूलों में NCERT की पुस्तकें लागू करवाने में प्रशासन अब अक्षम नही रहा है। 

इस कारण उसे इस नियम को लागू करवाने जो कि हाईकोर्ट का भी आदेश भी है कलेक्टर शिवपुरी से धरने पर बैठेने की परमिशन मांगी है। आज जनसुनवाई में आवेदन के माध्यम से इसकी परमिशन भी मांगी है। 

ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनो से पालक संघ निजी स्कुलो में एनसीईआरटी की पुस्तके पाठ्यक्रम में शामिल करवाने के लिए जंग लड रहा है लेकिन अभी तक वह इसमे ंसफल नही पा पाया है। इस कारण पालक संघ ने धरने पर बैठेने का फैसला लिया है। 

पढिए यह आवेदन जो कलेक्टर शिवुपरी को जनसुनवाई में सौपा है। 
विषय: निजी स्कूलो की मनमानी एवं हाई कोर्ट के आदेशो की अवेहलना के खिलाफ पालक संघ को धरने की अनुमति देने वावत् 
  
महोदय
निवेदन है कि आपके द्वारा निजी स्कूलो की जांच में सिद्व पाया गया है कि निजी स्कूल प्रायवेट प्रकाशन की महगी पुस्तकें चलाकर मामनीय हाई कोर्ट एवं केंद्रीय वोर्ड के  आदेश का उल्लघन कर रहे है। इस संवंध में पालक संघ आपसे अनुरोध करता है कि विरोध प्रदर्शन के लिए पालक संघ को घरने की अनुमति प्रधान करें
                     
स्थान
माधव चौक
निवेदक
सतेन्द्र श्रीवास्तव
पालक संघ

अन्य
गिर्राज बंसल, सचिन अभिन्दन जैन, महैन्द्र जैन, दिनेश शाक्य, धर्मेन्द्र शाक्य,व्रजेश शर्मा, सुनील अग्रवाल, मनीष गोयल, वीरेन्द्र चौहान,हेमन्त शर्मा, राजीव शर्मा और योगेन्द्र जैन
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!