मुफ्त भोजन के बदले ढाबे पर शराब बेचने का लाईसेंस, रोक सकेंगें नए साहब

बदरवास। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे ढाबों अबैध शराव के काले कारोबार मे लिप्त है। महज मुफ्त के भोजन के दम पर यह पूरा काला कारोबर संचालित हो रहा है। अब देखना यह भी कि नए कोतवाल साहब इस प्रथा पर कैसे अंकुश लगाऐंगें।

जानकारी के अनुसार बदरवास थाना क्षेत्र में एबी रोड पर पढने कुछ ढाबों पर अवैध रूप से शराब का विक्रय किया जाता है। यह जानकारी थाने के स्टॉफ को भी है। बताया यह भी जा रहा है कि ढाबे पर शराब बेचने की परमिशन थाने के स्टॉफ ने ही दी है। अब देखना यह है कि बदरवास थाने में नए थाना प्रभारी पीपी मुदगल की पोस्टिंग हो चुकी है। वह इस प्रथा को बंद कराते है या यू ही पुलिस की पार्टी ढावे पर बनती रहेगीं। 

इनका कहना है 
जिले मे अवैध शराव को रोकने के लिए मेरे द्वारा मुहिम चलाई जा रही है। जिसके तहत अवैध शराब के कारोवार पर अंकुश लगाया जा रहा है। मे मामले की वारीकी से जाच कराता हूॅ। अगर कोई आरक्षक इसमे लिप्त है तो स त कार्यवाही की जाऐगी।
मो यूसूफ कुरैशी
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी